ग्रेटर नोएडा में स्तिथ प्राइवेट कंपनी में 11 नए मामले आये सामने
![]() |
ग्रेटर नोएडा में स्तिथ प्राइवेट कंपनी में 11 नए मामले आये सामने |
ग्रेटर नोएडा में स्तिथ प्राइवेट कंपनी में कोरोना के 11 नए मामले सामने आये , लोगो को पता चलते ही अफरा तफरी मच गयी , 11 में से 5 मरीज गौतम बुद्ध नगर से है र बाकी के 6 मरीज दूसरे जिले के है (चंदौली , रायबरेली , मथुरा, बुलंदशहर और ग़ाज़ीपुर ) से है।
7 कर्मचारी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16 A में स्तिथ प्राइवेट कंपनी के है , सभी मरीज़ो को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया या है , 6 मरीज़ गौतम बुद्धा नगर के रहने वाले है और 1 दिल्ली का रहने वाला है। सभी मरीज़ो को हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था ।
9 मरीज़ गौतम बुद्ध नगर के अलग अलग इलाके के है , उनको पहले से इन्फ्लून्जा जैसी बीमारी थी और उसके बाद सभी पॉजिटिव टेस्ट पाए गए।
RRTs ने इन सभी की देख भल और आइसोलेशन में रखने की ज़िम्मेदारी ली थी ।
2 मरीज़ो को SSPH & PGTI हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है , उसके साथ ही 21 वर्ष की महिला और 22 वर्ष के पुरुष को भी छुट्टी दे दी गयी है ठीक होने के बाद।
3 मरीज़ो को भी ठीक होने के बाद ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी , उसमे 45, 38 और 24 वर्ष के पुरुष है।
24 मई के आकड़े
- GIMS के 42 में से 7 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए है।
- NIB के 22 में से 3 मरीज़ पॉजिटिव पाय गए है।
- SSPH & PGTI के 16 में से सभी 16 पॉजिटिव पाए गए है।
- 11 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए है अन्य लैब्स के द्वारा।
Very interesting post.this is my first time visit here. I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion..thanks for the post!
ReplyDeletesarkarinokari all india
Hi Infodible,
ReplyDeleteSuch an amazing article. You would love to see my https://infodible.in site as well
Thanks once again.
Such an amazing article. You would love to see my Best Smartphones 2020 as well
mlm software in jaipur
ReplyDeletehello
I read your blog it is very useful for me.I wish you for next time you write many blog which give many information for people.
Post a Comment