आइये हम सब मिलकर अफवाहों को फ़ैलाने से रोके, Social Media पर लोगो को जागरूक करे , इसमें हमे आपकी छोटी दी मदद चाइए , बस आपको करना यह है की सारे काम छोड़ कर अपना 4 मिनट कीमती वक्त इसको पढ़ने में दे। चलिए करते है कुछ अच्छा काम, भारत के नाम।
 |
आइये हम सब मिलकर अफवाहों को फ़ैलाने से रोके |
अफवाहों को फ़ैलाने के स्त्रोत
हम सब जानते है की आज के जमाने में अफवाहो का जाल पूरी तरह से इस भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में पसर गया है , और यह एक भयानक रूप लेता जा है , जिसके कारण इन अफवाहों से कई लोग परेशान हो जाते है , और फिर बाद में सिर्फ यह कह देते है की हमने इसको कही से पढ़ा था , और हमे लगा की यह सच होगा , हाल हीं में कुछ दिन पहले मुंबई में ऐसा ही हुआ, दिन 3 मई 2020 तक का लॉक डाउन ऐलान हुआ था , और कुछ घंटे पश्चात ही किसी ने एक खबर को फैला दिया जिसमे यह लिखा हुआ था की ट्रेनों को चला दिया गया है , बिना सोचे समजे कई लोगो ने मान लिया और वो कई लोगो तक पहुंच गया और स्टेशन के बाहर लोगो ने भीड़ लगा दी। ऐसी कई और अफवाहे है जो लोग बिना सोचे समजे शेयर कर देते है।
 |
STOP STOP STOP |
क्या करे क्या न करे
आज कल सभी के पास स्मार्ट फ़ोन आ गया है , और सभी इसका इस्तमाल करना भलीभांति जानते है , और सबसे जयदा इस्तेमाल करने वाला सिस्टम एप्प है व्हाट्सप्प ये एक ऐसा आप है घर में सभी इसका इस्तेमाल करते है , और लोग इससे दुनिया के किसी भी कोने में व्यक्ति के माध्यम से जुड़े रहते है , तो जब आपके पास कोई न्यूज़ आती है , आपको पता नहीं रहता है की वो सही है या गलत आप उसको पढ़ के मान लेते है , और फिर उसको शेयर कर देते है , इसी को करने से हमे बचना है , सबसे पहले अगर आपके पास खबर आती है या कोई न्यूज़ आती है , तो उसको पढ़े, और आपको लगता है की वो गलत है तो उसको वही डिलीट कर दे, और अगर सही है तो उसको एक बार गूगल से कन्फर्म करदे , और यदि सही भी हुई और जयदा महत्वपूर्ण नहीं है तो उसको शेयर करने से बचे , यही एक तरीका है जिससे आप अफवाहों को फ़ैलाने से बच सकते है और लोगो भी बचा सकते है।
 |
whatsapp fake news |
News Pustak की आप सभी लोगो से अपील
न्यूज़ पुस्तक आप सभी से एक अपील करना चाहता है , की न्यूज़ को शेयर करने से बचे यदि आपको न्यूज़ शेयर ही करनी है तो कई न्यूज़ चॅनेल है वहा से उसको सही समज के परख के शेयर करे , और यदि वो व्हाट्सप्प पे लिखा हुआ कोई मैसेज है तो उसको शेयर न करे , न्यूज़ पुस्तक की आप सभी से गुजारिश है, की इस न्यूज़ को अपने हर के दोस्त रिस्तेदार अपने घर में सबके साथ शेयर करे , और उन्हें कहे की अफवाहों से बचना है, और जिसको बचाना है , उसको ये आर्टिकल भेज दे , एक और अपील करना चाहता है न्यूज़ पुस्तक आपसे , की इस न्यूज़ को अपने स्टेटस पे लगा ले , ताकि आपने कांटेक्ट में जितने लोग है वो इससे जागरूक हो , अगर आप सभी को अफवाहों से बचना है तो इस न्यूज़ को शेयर करना पड़ेगा , शायद इस न्यूज़ से सभी लोग जागरूक हो और आगे ऐसा न करे ,
आपसे निवेदन है की फैलाना है तो इस न्यूज़ को फैलाओ ।
न्यूज़ पुस्तक की ओर से जय हिन्द जय भारत।
Post a Comment