अमेज़न प्राइम की पॉपुलर और धमाकेदार वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 1 सबके दिलो पे राज कर चुकी है। इसको देख के लोगो के मन में बस एक सवाल है कि इसका अगला भाग कब आएगा लोगो को अब जायदा इंतजार करने की जरूरत नहीं है । पहले ये मिर्ज़ापुर का सेकंड भाग अप्रैल 2020 में आने वाली था, लेकिन बहुत सारी ऐसी परिस्थिति अाई जिसके कारण इसको आगे बढ़ना पड़ा । सभी का कहना है कि Corona virus के चलते इसको आगे बढ़ा दिया गया है। अथवा इसमें अभी कुछ काम बाकी रह गया जोकि पूरा नहीं हो पाया है। गूगल पर सर्च करने पर ये दिखा रहा है कि मिर्ज़ापुर का अलगा सीजन 2 दिसंबर 2020 को रिलीज होगा। सभी लोग इसको लेकर उत्सुक है। उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा है । इस सीरीज को लेकर ।