![]() |
आरोग्य सेतु एप्प ने शुरू की इ पास (e-pass) सेवा जाने कैसे कर सकेंगे इसका इस्तेमाल |
आरोग्य सेतु आप ने शुरू की इ पास (e-pass) सेवा जाने कैसे कर सकेंगे इसका इस्तेमाल:
पुरे दुनिया में काफी दिनों से कोरोना वायरस का प्रकोप है , इससे सिर्फ भारत ही नहीं कई अन्य देश बहुत कठिनाइयों से इसका सामना कर रहे है,
भारत में सरकार द्वारा एक एप्प लांच किया गया जिसका नाम आरोग्य सेतु है , इस अप्प को सभी देश वासिओ को अपने स्मार्ट फ़ोन में इस्तेमाल करने क लिए कहा गया , कई लोगो ने इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लिया है , कई लोगो ने अभी भी नहीं किया है, इस एप्प से आपके सेहत की सही जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय को जाती है, और वह ये पता लगा पाते है की आप ठीक है या नहीं , इसमें कई ऑप्शन दिए गए है जिससे , सरकार को एक मदद मिल रही है , जिसने अभी तक इसको इन्टॉल नहीं किया है उसको कर लेना चाहिए ।
- पहले ये एप्प सिर्फ आपका नाम , आयु, उम्र,और आपका स्वास्थ्यकेसा है , इसकी जानकारी लेता था , और कई अन्य चीज़ो को बताता था हमे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ।
- कुछ दिनों पहले इस एप्प में (इ-पास) की सुविधा को जोड़ा गया था।
- इ पास उन लोगो को लिए है, जो बहुत ही जरुरी काम से बहार जाना चाहते है।
- इ पास आपकी सारी इनफार्मेशन को रखेगा , जैसे आपका नाम आपकी कंपनी का नाम , आपकी कंपनी की लोकेशन, अथवा यह कब तक वैलिड है।
- इ पास में उसका एक यूनिक नंबर होगा जिससे गवर्नमेंट आपको ट्रैक कर सकेगी।
- यह किस भी लोकेशन के लिए मान्य नहीं होगा, जो लोकेशन उसपे लिखी होगी सिर्फ उस के लिए यूज़ होगा।
- हर एक इ पास पे स्टेट गवर्नमेंट का एक लोगो होगा।
- इ पास पे एक क्यू आर कोड होगा जिसको स्कैन करते ही आपकी सारी डिटेल आ जायेगी।
- आप अपना इ पास किसी भी गवेर्नमेंट प्रूफ से इशू करवा सकते है, जैसे आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड और पैन कार्ड।
Post a Comment