Bharti Airtel, Vodafone Idea Limited ने 3 मई तक बढ़ाई सभी incoming call रिचार्ज खत्म होने के बाद भी चालू रहेगी ये सेवा :
Bharti Airtel, Vodafone Idea Limted ने 3 मई तक बढ़ाई सभी incoming call रिचार्ज खत्म होने के बाद भी चालू रहेगी ये सेवा,यह और सिर्फ प्रीपेड उसेर्स के लिए होगा, सभी प्रीपेड यूजर इसका लाभ उठा सकेंगे,भारत में लॉक डाउन को 3 मई तक आगे बढ़ा दिया है , जिसको मद्देनजर रखते हुए TRAI SCURTINY ने यह फैसला लिया है की इनकमिंग कॉल्स को जीरो बैलेंस पर भी चालू रखा जाये , बहुत से ऐसे लोग है जो बहार नहीं जा सकते है और वो अपना रिचार्ज करवाने में असमर्थ है , इसी वजह से भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया लिमिटेड ने यह फैसला लिया है , सभी इनकमिंग कॉल्स को 3 मई तक बढ़ा दिया जाये जिससे इसका लाभ अनेक लोग उठा सकेंगे जो अपना रिचार्ज करवाने में असमर्थ है।
- पहले जब लॉक डाउन 14 अप्रैल तक था तब भी सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी सेवाओं को सबके लिए चालू रखा था जिसका लाभ बहुत सरे लोग उठा पाए थे।
- 3 मई तक सेवाओं को बढ़ाने से लोगो को लाभ होगा जो रिचार्ज करवाने में असमर्थ है।